उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुरेश गंगवार ने छोड़ा भाजपा का दामन, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

भाजपा नेता व भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सदस्य डॉ. सुरेश गंगवार (BJP leader Dr. Suresh Gangwar) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अटकलें लगाई जा रही है कि वह जल्द ही अपने समर्थकों संग कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.

Suresh Gangwar
डॉ. सुरेश गंगवार

By

Published : Dec 23, 2021, 9:29 AM IST

Updated : Dec 23, 2021, 11:18 AM IST

रुद्रपुर:विधानसभा चुनाव से पहले उधमसिंह नगर में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. भाजपा नेता व भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सदस्य डॉ. सुरेश गंगवार (BJP leader Dr. Suresh Gangwar) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अटकलें लगाई जा रही है कि वह जल्द ही अपने समर्थकों संग कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह जनपद में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा नेता व जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार के पति सुरेश गंगवार ने भाजपा की सदस्यताव भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि उन्होंने अभी तक किसी अन्य पार्टी का दामन नहीं थामा है. गौरतलब है कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव से पूर्व उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थामा था.

पढ़ें-हरीश रावत अपनी ही पार्टी में महसूस कर रहे दरकिनार, करीबियों के दांव-पेंच बने 'घाव'

उन्होंने पत्र जारी करते हुए कहा है कि वर्तमान में सदस्य केंद्रीय सलाहकार समिति श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के पद पर है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के विरोध में अपनी स्वेच्छा से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता त्याग रहे हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह दोबारा कांग्रेस पार्टी का दामन थाम सकते हैं. इसके साथ ही उनके कई समर्थक भी कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.

Last Updated : Dec 23, 2021, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details