रुद्रपुर: भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना भाजपा के एक मंडल के पदाधिकारी को भारी पड़ गया हैं. दबाव से परेशान मंडल के पदाधिकारी अपना इस्तीफा मंडल अध्यक्ष को सौंप दिया है. साथ ही भ्रष्टाचार में लिप्त व्यक्तियों के कारनामों को उजागर करने की चेतावनी दी है.
दरअसल, बीजेपी के दक्षणी मंडल इकाई में नगर मंत्री धर्मेंद्र आर्या ने नगर निगम रुद्रपुर में भ्रष्टाचार के खुलासे के लिए आरटीआई लगाई गई थी. लेकिन आरटीआई के जवाब मिलने के बाद भाजपा संगठन के पदाधिकारियों द्वारा उस पर दबाव बनाया जा रहा था, जिसके चलते उन्होंने नगर मंत्री पद से इस्तीफा नगर अध्यक्ष भाजपा को सौंप दिया है.