जसपुर: जिला प्रशासन द्वारा बांटे जा रहे राशन किट में कम सामग्री निकलने के मामले में पुलिस ने आपूर्ति करने वाली कंपनी के प्रोपराइटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी विजय फुटेला उधम सिंह नगर में बीजेपी का कोषाध्यक्ष बताया जा रहा है.
लॉकडाउन के बीच राज्य सरकार ने जरूरतमंदों को राशन किट के जरिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रही है. जिसके लिए जिला स्तर से राशन किट की सप्लाई के लिए टेंडर दिए गए थे. जिसमें रुद्रपुर की सागर ट्रेडिंग कंपनी को राशन की सप्लाई की ठेका दिया गया है.