उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राशन किट में धांधली, सप्लाई कंपनी पर मुकदमा - राशन किट में धांधली, बीजेपी नेता पर मुकदमा

राशन किट में कम सामग्री निकलने के मामले में पुलिस ने आपूर्ति कंपनी के मालिक पर मुकदमा दर्ज किया है.

Ration Kit in Lockdown
सप्लाई कंपनी पर मुकदमा

By

Published : Apr 19, 2020, 11:31 PM IST

Updated : May 26, 2020, 12:28 PM IST

जसपुर: जिला प्रशासन द्वारा बांटे जा रहे राशन किट में कम सामग्री निकलने के मामले में पुलिस ने आपूर्ति करने वाली कंपनी के प्रोपराइटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी विजय फुटेला उधम सिंह नगर में बीजेपी का कोषाध्यक्ष बताया जा रहा है.

लॉकडाउन के बीच राज्य सरकार ने जरूरतमंदों को राशन किट के जरिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रही है. जिसके लिए जिला स्तर से राशन किट की सप्लाई के लिए टेंडर दिए गए थे. जिसमें रुद्रपुर की सागर ट्रेडिंग कंपनी को राशन की सप्लाई की ठेका दिया गया है.

ये भी पढ़ें:कोरोना ट्रैकरः उत्तराखंड में सामने आए 2 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 44

एसडीएम जसपुर के मुताबिक कई दिनों से राशन किट में कम सामग्री होने की शिकायत आ रही थी. जिसके बाद राशन किट को खोलकर देखा गया तो उसमें सामग्री कम पाई गई. जिसके बाद उप जिलाधिकारी के आदेश पर जसपुर कोतवाली में सागर ट्रेडिंग कंपनी के विजय फुटेला के खिलाफ धारा 420, 409 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

Last Updated : May 26, 2020, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details