काशीपुर:उधम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने ई चौपाल के माध्यम से काशीपुर तहसील के ग्राम गढ़ीनेगी के निवासियों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण को स्थानीय लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने भी सराहा है. उधम सिंह नगर जनपद की बीजेपी महिला मोर्चा की पूर्व जिला उपाध्यक्ष आकांक्षा ठाकुर ने कहा कि जिलाधिकारी युगल किशोर पंत द्वारा आयोजित ई चौपाल में स्थानीय लोगों के साथ साथ महिलाओं ने भी अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के सम्मुख प्रमुखता से रखा.
उन्होंने जिलाधिकारी के द्वारा समस्याओं की सुनवाई करने और उनके निस्तारण की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि गढ़ीनेगी में काफी सारी समस्याएं हैं. उन्होंने जिलाधिकारी युगल किशोर पंत से मीडिया के माध्यम से कहा कि समस्याओं के निराकरण के साथ-साथ कार्रवाई किये जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यहां खुली बैठकें और पंचायतें तो रख दी जाती हैं और सुनवाई भी हो जाती है लेकिन आवश्यक कार्रवाई नहीं हो पाती है.
BJP नेता आकांक्षा ठाकुर ने डीएम की ई चौपाल को सराहा. उन्होंने जिलाधिकारी के समक्ष गढ़ीनेगी की मूल समस्याओं को रखा है. उन्होंने डीएम से गढ़ीनेगी से बैंतवाला, बैलजूड़ी से होते हुए काशीपुर जाने वाले मार्ग पर स्ट्रीटलाइटों की व्यवस्था किये जाने की मांग की है. आकांक्षा ठाकुर ने कहा कि यहां से रात में नौकरीपेशा वाले लोग आते जाते हैं. साथ ही आजकल गुलदार का भी आतंक बना हुआ है. उन्होंने गढ़ीनेगी पुलिस चौकी में महिला कॉन्स्टेबल की नियुक्ति करने की मांग की. उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाएं अपनी समस्याओं को पुलिस चौकी में जाकर बताने में हिचकती हैं. बिजली कटौती की समस्या भी उन्होंने मीडिया के माध्यम से जिलाधिकारी के सम्मुख रखी.
पढ़ें- ऋषिकेश कार हादसा: बदरीनाथ मार्ग पर खाई में गिरी कार, मुंबई के 4 लोगों की मौत, 2 घायल
बता दें, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बीते रोज ई चौपाल के माध्यम से तहसील काशीपुर के ग्राम गढ़ीनेगी की समस्याएं सुनी और अधिकांश समस्याओं का निस्तारण भी किया. ई चौपाल में कुल 33 समस्याएं दर्ज हुईं तो 17 समस्याओं का निस्तारण भी किया गया. यह ई चौपाल एक घंटे से भी अधिक समय तक चली.