रुद्रपुरःबीजेपी किसान मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक आज रुद्रपुर में संपन्न हुई. इसमें प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत किसान मोर्चा के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई. साथ ही सरकार की सभी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने पर बल दिया गया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भारत बंद को विफल करार देते हुए राजनीतिक दलों को भी आड़े हाथों लिया. वहीं, उन्होंने अक्टूबर महीने में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के उत्तराखंड आने की जानकारी भी दी.
बीजेपी किसान मोर्चा की कार्यसमिति में सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया गया कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों के हित में लिए सभी फैसलों को उन तक पहुंचाने का काम करें. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि मोदी सरकार लगातार किसान हितों की बात करती आई है. सरकार किसानों के लिए कई तरह की योजनाओं को संचालित कर रही है. ताकि किसानों की आय को बढ़ाया जा सके. इसके अलावा राज्य सरकार भी बिना ब्याज के कर्ज दे रही है.
ये भी पढ़ेंःराकेश टिकैत ने बीजेपी को बताया बीमारी, कहा- केंद्र में बैठे सभी लोग जालसाज
राजनीतिक दल किसान आंदोलन की आड़ में सेंक रहे रोटीःकौशिक ने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि आज किसानों की आड़ में कुछ राजनीतिक दल अपनी रोटियां सेंक रहे हैं. उन्होंने भारत बंद पर बोलते हुए कहा कि कल भारत बंद का आह्वान किया गया था, लेकिन बंद के दौरान किसान कम राजनीतिक दलों के लोग सड़कों पर धरना प्रदर्शन में ज्यादा दिखाई दिए. उन्होंने कहा आप, कांग्रेस, सपा, बसपा ये सभी दल किसानों को गुमराह कर रहे हैं.