उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Jan 6, 2020, 11:04 PM IST

ETV Bharat / state

सीएए पर लोगों को एकजुट कर रही बीजेपी, कांग्रेस पर लगाया गुमराह करने का आरोप

किच्छा से बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला ने सीएए के लिए लोगों को जागरुक किया. विधायक ने कहा कि कांग्रेस सीएए के प्रति लोगों को गुमराह कर रही है.

caa rudrapur bjp campaign, नागरिकता संशोधन कानून पर भाजपा समाचार
सीएए के समर्थन में अभियान.

रुद्रपुर : सीएए के पक्ष में बीजेपी गांव-गांव, घर-घर घूमकर लोगों को जागरुक कर रही है. इसी क्रम में बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा बाजार में लोगों को जागरुक किया. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून से संबंधित पर्चे बांटे.

सीएए के समर्थन में अभियान.

राजेश शुक्ला ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दल लोगों को सीएए के प्रति गुमराह कर रहे हैं. इनके बहकावे में न आएं. अन्य बीजेपी नेताओं की तरह उन्होंने भी कहा कि नागरिकता संशोधन कानून किसी की नागरिकता छीनने का कानून नहीं है बल्कि यह कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से आने वाले अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए लाया गया है.

यह भी पढ़ें-अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल के चुनाव संपन्न, सुशील शाह बने अध्यक्ष

बता दें कि बीजेपी के दर्जभर कार्यकर्ताओं ने बाजारों में घूम -घूम कर लोगों को सीएए के पक्ष में जागरुक किया. इसके बाद बीजेपी वार्डों में जाएगी और फिर गांव में जाकर लोगों को इस कानून के समर्थन में एकजुट करने की कोशिश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details