रुद्रपुर: बीजेपी से निष्कासित एक नेता इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में हैं, क्योंकि उनसे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक महिला का है, जिसके साथ उनकी नजदीकियां बताई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि वीडियो महिला के पति ने ही बनाया और उसे खुद ही वायरल भी किया.
इतना ही नहीं, महिला के पति ने नेता के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोप है कि बीजेपी से निष्कासित नेता किसी और की पत्नी के साथ मौज-मस्ती कर रहे हैं. नेता के खिलाफ पहले भी एक महिला ने शिकायत थी, जिस पर बीजेपी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था.
पढ़ें-प्रदूषण से जूझ रहा उत्तराखंड, फेफड़े और दिल के रोगियों के लिए मुफीद नहीं ये पांच शहर
पुलिस को दी गई तहरीर में व्यक्ति ने बताया है कि उसकी पत्नी सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करती है. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि उनकी पत्नी एक व्यक्ति के साथ अटरिया मंदिर के पास बैठी हुई है. जैसे ही वह मौके पर पहुंचा तो उसकी बीजेपी नेता से कहासुनी हो गयी. इस बीच उसने दोनों का वीडियो बनाने की कोशिश की. इस दौरान महिला ने अपने पति के हाथ से फोन छीनने का भी प्रयास किया. महिला के पति का आरोप है कि नेता ने उसे जाने से मारने की धमकी दी है.
इस मामले पर बीजेपी जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा का कहना कि उस नेता को पार्टी पहले ही निष्कासित कर चुकी है. बीजेपी में इस तरह के लोगों का कोई स्थान नहीं है. पार्टी से उक्त नेता का कोई लेना देना नहीं है.
वहीं, ट्राजिट कैंप थाने के एसओ ललित मोहन जोशी ने कहा कि व्यक्ति की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.