उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी पार्षद को फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा भारी, गिरफ्तार - सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट

शिवनगर से बीजेपी पार्षद शिवकुमार गंगवार ने शनिवार को राम जन्म भूमि के फैसले के बाद फेसबुक पर दूसरे समुदाय पर अमर्यादित टिप्पणी पोस्ट कर दी. ट्रांजिट कैंप एसओ बीडी जोशी ने तत्काल पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर देर रात गिरफ्तार कर लिया.

bjp councilor arrested

By

Published : Nov 10, 2019, 5:25 PM IST

रुद्रपुरःअयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर पुलिस ने बीजेपी पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर बीजेपी पार्षद गिरफ्तार.

अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आ गया है. जिसके बाद सभी लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है. साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है. इसी कड़ी में रुद्रपुर नगर निगम के कैंप क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे एक बीजेपी पार्षद को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंःरेलवे के गेटमैन पर अज्ञात बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, गभीर रूप से घायल

पुलिस के मुताबिक, शिवनगर से बीजेपी पार्षद शिवकुमार गंगवार ने शनिवार को राम जन्म भूमि के फैसले के बाद फेसबुक पर दूसरे समुदाय पर अमर्यादित टिप्पणी पोस्ट कर दी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर नजर रख रही टीम ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच की.

जिसमें फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी पाई गई. ट्रांजिट कैंप एसओ बीडी जोशी ने तत्काल पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर देर रात गिरफ्तार कर लिया. वहीं, एसओ बीडी जोशी ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में शिवनगर पार्षद को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details