उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुरः नगर आयुक्त के खिलाफ बीजेपी पार्षदों का आंदोलन तेज, लगाए कई आरोप - पार्षदों का धरना

रुद्रपुर नगर निगम के आयुक्त जय भारत सिंह को हटाने की मांग को लेकर पार्षदों का आंदोलन जारी है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आयुक्त ने नगर निगम क्षेत्र में कोई भी विकास नहीं किया है. साथ ही पार्षदों और जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रहे हैं.

rudrapur news
rudrapur news

By

Published : May 28, 2020, 3:59 PM IST

Updated : May 28, 2020, 6:40 PM IST

रुद्रपुरःनगर निगम के आयुक्त के खिलाफ पार्षदों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब बीजेपी पार्षद जनप्रतिनिधियों के आवास पर पहुंच कर नगर आयुक्त को हटाने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज बीजेपी पार्षदों ने सांकेतिक धरना दिया. साथ ही विधायक राजकुमार ठुकराल के आवास पर पहुंचकर नगर आयुक्त को हटाने को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा.

नगर आयुक्त के खिलाफ बीजेपी पार्षदों का आंदोलन तेज.

रुद्रपुर नगर निगम के आयुक्त जय भारत सिंह को हटाने की मांग को लेकर पार्षदों का आंदोलन जारी है. अब पार्षद सामूहिक इस्तीफे के बाद जनप्रतिनिधियों के आवास पर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे हैं. पार्षद नगर आयुक्त जय भारत सिंह को नगर निगम से हटाने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आयुक्त ने नगर निगम क्षेत्र में कोई भी विकास नहीं किया है. साथ ही पार्षदों और जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःअरविंद सिंह ह्यांकी ने कुमाऊं मंडल के 44वें कमिश्नर के रूप में संभाला काम

वहीं, विधायक राजकुमार ठुकराल ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से फोन पर वार्ता कर पार्षदों की मांग को उनके सामने रखा. जिस पर मंत्री कौशिक ने पार्षदों को मुख्यमंत्री से मिलवाने की बात कही है. वहीं, बीजेपी पार्षद प्रमोद शर्मा ने बताया कि जब तक नगर आयुक्त को हटाया नहीं जाता तब तक वो प्रदर्शन करेंगे और नगर निगम में कदम नहीं रखेंगे.

Last Updated : May 28, 2020, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details