रुद्रपुर:बीजेपी समर्थक नगर निगम के पार्षद प्रकाश धामी को घर से बुलाकर कार सवार पांच बदमाशों ने गोली मार दी. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौप दिया है. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने छह टीमों का गठन किया है. आपको बता दें कि, घटनास्थल से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा है. घटना के बाद से पुलिस शहर के कई बदमाशों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर रही है.
सोमवार सुबह कार सवार बदमाशों ने भदईपुरा से पार्षद प्रकाश सिंह धामी को घर से बाहर बुलाकर गोली मार दी. फायरिंग में पार्षद के सिर, गले और सीने पर गोली लगी. स्थानीय लोगों के मुताबिक पार्षद प्रकाश सिंह धामी ने अपने बचाव के लिए भागने की कोशिश भी की. लेकिन बदमाशों ने पीछा कर गोली मारी, जिसके बाद परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें:दुष्कर्म मामला: शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पंड्या को बड़ी राहत, क्लीन चिट मिली
घटना की सूचना के बाद पोस्टमॉर्टम हाउस में बीजेपी नेताओं सहित लोगों का तांता लग गया. आनन-फानन में कोतवाली पुलिस सहित एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा, सीओ सिटी अमित कुमार सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे. आसपास के थानों की फोर्स को रुद्रपुर में तैनात किया गया है. इसके अलावा बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है. आसपास के लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्दी ही पार्षद प्रकाश धामी की हत्या करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए आरोपी
रुद्रपुर नगर निगम के वार्ड-13 भदईपुरा से पार्षद प्रकाश धामी की अज्ञात बदमाशों ने घर से बाहर बुला कर गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. कैद वीडियो में तीन आरोपी i-10 कार से हाथ में हथियार लेकर उतरते हुए दिखाई दिए है. साथ ही पार्षद को गोली मारकर कार में बैठते हुए दिखाई दिए है.
पार्षद के घर में लगे हुए सीसीटीवी खराब मिले