गदरपुर: कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे पर कांग्रेसियों द्वारा चूड़ियां फेंकने पर मंत्री के गनर द्वारा मुकदमा दर्ज कराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जहां कांग्रेस जगह-जगह कैबिनेट मंत्री का पुतला फूंकते हुए विरोध प्रदर्शन कर रही है, वहीं अब भाजपा ने भी कांग्रेसियों पर पलटवार करना शुरू कर दिया है.
मंत्री अरविंद पांडे पर चूड़ियां फेंकने पर उनके गनर द्वारा कांग्रेसियों पर मुकदमा करने से नाराज पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि अगर कैबिनेट मंत्री पर कांग्रेसियों ने चूड़ियां फेंक कर विरोध किया तो इसमें मुकदमा दर्ज करने का कोई औचित्य ही नहीं बनता. क्योंकि उन्होंने कोई हिंसा या लाठी डंडे से मारने तो नहीं गए. भारतीय जनता पार्टी एक हिटलर शाही पार्टी है. यह विपक्ष के सारे अधिकारों को खत्म करना चाहती हैं. इसलिए कांग्रेस के ऊपर धड़ाधड़ मुकदमा दर्ज किए जा रहे हैं.