उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: BJP का तीन दिवसीय प्रादेशिक प्रशिक्षण वर्ग शुरू, CM धामी भी होंगे शामिल - regional training class

काशीपुर में बीजेपी का तीन दिवसीय प्रादेशिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने किया. प्रशिक्षण वर्ग के दौरान कुल 14 सत्र होंगे, जिसमें भाजपा से सैद्धांतिक, वैचारिक, मोदी सरकार की दूरगामी परिणाम वाली नीतियों, भाजपा की कार्य पद्धति, केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियों की जानकारियां दी जाएंगी.

kashipur
काशीपुर

By

Published : Jul 19, 2022, 9:52 PM IST

काशीपुर:बीजेपी के प्रदेश प्रशिक्षण विभाग ने काशीपुर में आज मंगलवार से तीन दिवसीय प्रादेशिक प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ कर दिया है. कार्यक्रम का शुभारंभ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश महामंत्री संगठन अजय ने दीप प्रज्वलन कर किया गया. इस दौरान मदन कौशिक ने प्रशिक्षण वर्ग के दौरान होने वाले सत्रों पर प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.

काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित एक होटल में भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का वंदे मातरम गीत के साथ उद्घाटन किया गया. मदन कौशिक ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग के दौरान कुल 14 सत्र होंगे, जिसमें भाजपा से सैद्धांतिक, वैचारिक, मोदी सरकार की दूरगामी परिणाम वाली नीतियों, भाजपा की कार्य पद्धति, केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियों की जानकारियां प्रशिक्षण का हिस्सा होंगे.

काशीपुर में बीजेपी का 3 दिवसीय प्रादेशिक प्रशिक्षण वर्ग शुरू

मदन कौशिक ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में सुबह 5 बजे से कार्यकर्ताओं का जागरण होगा और रात 10 बजे तक सत्रों का संचालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में हमारा क्या योगदान है ? सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, कृषि, रक्षा के क्षेत्र में केंद्र सरकार के द्वारा 8 वर्षों में किए गए कार्यों, विदेश नीति, चुनाव प्रबंधन, मीडिया प्रबंधन, केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाएं और भाजपा सरकार की उपलब्धियों आदि अनेक मुद्दों पर सत्रों के दौरान चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी स्तर पर 252 मंडलों में प्रशिक्षण पूर्ण किया जा चुका है.
पढ़ें- सचिवालय में पत्रकार कल्याण कोष की बैठक, CM धामी ने पेंशन बढ़ाने का किया ऐलान

सीएम धामी भी बनेंगे शिविर का हिस्सा:इस प्रशिक्षण शिविर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रतिभाग करेंगे. प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजय बीजेपी की कार्यपद्धति को समझाते हुए कार्यकर्ताओं को संगठन की बारीकियां बताई. उन्होंने कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पालन करने संगठन के प्रति ईमानदारी से काम करने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details