बाजपुर: नगर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की अनदेखी लोगों पर भारी पड़ सकती है. कोरोनाकाल में झोलाछाप डॉक्टर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. उपयोग के बाद इंजेक्शन और दवाइयों की शीशियों को झोलाछाप डॉक्टर खुले में फेंक रहे हैं.
बता दें कि बाजपुर के बन्ना खेड़ा में सड़क किनारे दवाइयों की खाली शीशियां और इंजेक्शन को खुले में फेंका जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के लिए एक संस्था को नामित किया गया है. लेकिन इसके बावजूद भी यह झोलाछाप डॉक्टर संस्था से रजिस्ट्रेशन न करवाकर पैसों के लालच में दवाइयों की खाली शीशियां और प्रयोग किए गए इंजेक्शनों को सड़क किनारे फेंक रहे हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग भी अनजान बना हुआ है.