उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना काल में अस्पताल दे रहा संक्रमण को दावत, खुले में फेंका जा रहा बायो मेडिकल वेस्ट

इस विपदा में जिला अस्पताल और कोविड अस्पताल का बायो मेडिकल वेस्ट को अस्पताल परिसर में खुले में फेंकने का मामला सामने आया है.

Rudrapur Latest News
Rudrapur Latest News

By

Published : Apr 26, 2021, 4:29 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 5:33 PM IST

रुद्रपुरःप्रदेश सरकार और केंद्र सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही हैं. लेकिन जिला अस्पताल कोरोना संक्रमण को दावत देता हुआ नजर आ रहा है.

जिला अस्पताल खुले में फेंक रहा बायो मेडिकल वेस्ट.

आलम ये है कि मेडिकल कॉलेज में बनाये गए कोविड अस्पताल के बायो मेडिकल वेस्टेज और जिला अस्पताल के कूड़े को अस्पताल के पास ही खुले में फेंक रहा है, जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है. ऐसा नहीं कि अधिकारियों को इस बाबत कोई जानकारी नहीं है, फिर भी उच्चाधिकारी इसे अनदेखा कर रहे हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड के चार जिलों में आज शाम से एक हफ्ते का कर्फ्यू, ये रही लिस्ट

इस बारे में जिला अस्पताल के पीएमएस ने बताया कि जिला अस्पताल और कोविड अस्पताल का कूड़ा परिसर में ही फेंका जा रहा है. जिस संस्था के पास इसका ठेका है, उसके पैसा का भुगतना नहीं हुआ है. इस कारण उसके द्वारा कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है. कई बार सीएमओ को पत्र लिखने के बाद भी कोई हल नहीं निकला.

Last Updated : Apr 26, 2021, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details