उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुले में फेंक रहे बायो मेडिकल वेस्ट, आखिर कब नींद से जागेगा स्वास्थ्य महकमा? - कूड़े में फेंका जा रहा बॉयो मेडिकल वेस्ट

खटीमा में निजी अस्पताल, झोलाछाप डॉक्टर और पैथोलॉजी लैबों की ओर से बायोमेडिकल वेस्ट को अपनी सुविधा के अनुसार इधर उधर फेंक रहे हैं. जो लोगों के साथ ही जंगली जानवरों के लिए खतरा बनता जा रहा है.

bio medical waste
बायो मेडिकल वेस्ट

By

Published : Nov 8, 2020, 1:31 PM IST

खटीमाः किच्छा क्षेत्र में निजी अस्पताल, पैथोलॉजी लैब और झोलाछाप डॉक्टरों की ओर से बायो मेडिकल वेस्टे को कूड़े के ढेर में फेंकने का मामला सामने आया है. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग नींद में सोया है. जबकि, यह बायो मेडिकल वेस्टे जानवरों और लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. वहीं, मामले पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है. सरकार इस वायरस से बचने के लिए तमाम तरह के उपाय कर रही है. इतना ही नहीं लोगों को जागरूक करने के लिए पूरा सरकारी तंत्र जुटा हुआ है. लेकिन किच्छा नगर पालिका क्षेत्र में निजी अस्पताल, झोलाछाप डॉक्टरों और पैथोलॉजी लैबों की ओर से इंजेक्शन, दवाइयों की शीशियां, मास्क, ग्लव्स और कई बायो मेडिकल वेस्टे को जगह-जगह कूडे़ दान में फेंका जा रहा है. जो सीधे आम जनता के साथ ही जंगली जानवरों के लिए काफी खतरनाक है.

खुले में फेंक रहे बायो मेडिकल वेस्ट.

ये भी पढ़ेंःबायो मेडिकल वेस्ट पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सख्त, 62 अस्पतालों को नोटिस

लेकिन इस सब के बाद भी स्वास्थ्य विभाग लापरवाह बना हुआ है. साथ ही ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जो खुले में बायो मेडिकल वेस्टे को फेंक रहे हैं.वहीं, मामले पर किच्छा सीएचसी अधीक्षक डॉ. एससी त्रिपाठी ने भी माना है कि निजी अस्पताल और पैथोलॉजी जगह-जगह बॉयो मेडिकल वेस्ट फेंक रहे हैं. मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. जल्द ही विभाग ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, जो बायो वेस्ट को कूड़े में फेंक रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details