रुद्रपुर: पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक कार ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मारी, जिसमें दोनों को कार दूर तक घसीटती चली गई. घटना में पति की मौके पर मौत हो गयी. वहीं, अस्पताल ले जाते वक्त पत्नी की रास्ते में मौत हो गई. दुर्घटना के बाद कार छोड़ चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मौके से कार को जब्त कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस ने बताया कि गुरमीत सिंह अपनी पत्नी बलविंदर कौर के साथ रुद्रपुर से दवा लेकर घर वापस जा रहा था. जैसे ही दोनों पुलभट्टा थाने के बरी गांव में सरस्वती शिशु सदन के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही कार (06 क्यू 3788) ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी और दूर तक दोनों को घसीटती चली गई. घटना में गुरमीत की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, बलबिंदर की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों आमखेड़ा थाना बहेड़ी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश के निवासी थे.