खटीमा: नानकमत्ता थाना क्षेत्र के नगला गांव के पास सड़क हादसे में बाइक सवार सैनिक सहित दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को खटीमा सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. वहीं पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी है.
जब से प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा अनलॉक शुरू किया गया है तब से सड़क दुर्घटनाओं और उस में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. नानकमत्ता थाना क्षेत्र के नगला गांव में बाइक सवारों को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी. ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे आने से बाइक सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें:अलविदा 2020: जाने इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?
दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल नानकमत्ता में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया. चेकअप के बाद डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान संदीप (23 वर्षीय) और गुरनाम (26 वर्षीय) निवासी नानकमत्ता के ग्राम बिडोरा मझोला के रूप में हुई है. गुरनाम सेना में थे और छुट्टी पर घर आए हुए थे.
पुलिस का कहना है कि कोहरे के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक की टक्कर होने की आशंका जताई जा रही है. डेड बॉडी पोस्टमॉर्टम के लिए खटीमा पोस्टमॉर्टम हाउस में भेजी गयी हैं. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. परिजनों की तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज किया जाएगा.