काशीपुर: अगर आप टुकटुक (ई-रिक्शा) में बैठकर काशीपुर से कुंडेश्वरी की ओर जा रहे हैं तो सावधान हो जाईये. इस मार्ग पर मल्टीवाल मिल से एआरटीओ आफिस तक दो बाइक सवार लुटेरों का आतंक है. काली बाइक पर सवार यह दो लुटेरे बीते 10 दिनों के भीतर लूट की तीन बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. वहीं, पुलिस के उच्चाधिकारियों ने लूट की घटना का खुलासा करने के लिये एसओजी को कमान सौंपी है.
एएसपी राजेश भट्ट का कहना है कि लूट की इन वारदातों के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एएसपी का कहना है कि उनकी पुलिस टीम को कुछ अहम सुराग मिले हैं. अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
पहली घटना
करीब 10 दिन पहले कुंडेश्वरी की फौजी कॉलोनी निवासी मंजू कांडपाल अपनी बेटी का इलाज कराकर जसपुर बस अड्डे से टुकटुक (ई रिक्शा) में बैठकर कुंडेश्वरी अपने घर जा रहे थे, तभी कॉलोनी के पास दो बाइक सवार लुटेरों ने चलती टुकटुक से उनका पर्स को छीन लिया. इस दौरान विरोध करने पर उनकी बेटी सड़क पर गिर पड़ी, जिससे उसकी बाईं टांग फ्रैक्चर हो गई.