उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: सड़कों पर काली बाइक सवार लुटेरों का आतंक, 10 दिन में तीन बड़ी लूट - कुंडेश्वरी पुलिस चौकी

काशीपुर में इन दिनों काली बाइक सवार लुटेरों का आतंक बना हुआ है. बीते 10 दिन में अपराधी तीन बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस के उच्चाधिकारियों ने एसओजी को जिम्मेदारी सौंपी है.

By

Published : Feb 18, 2020, 4:23 AM IST

काशीपुर: अगर आप टुकटुक (ई-रिक्शा) में बैठकर काशीपुर से कुंडेश्वरी की ओर जा रहे हैं तो सावधान हो जाईये. इस मार्ग पर मल्टीवाल मिल से एआरटीओ आफिस तक दो बाइक सवार लुटेरों का आतंक है. काली बाइक पर सवार यह दो लुटेरे बीते 10 दिनों के भीतर लूट की तीन बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. वहीं, पुलिस के उच्चाधिकारियों ने लूट की घटना का खुलासा करने के लिये एसओजी को कमान सौंपी है.

एएसपी राजेश भट्ट का कहना है कि लूट की इन वारदातों के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एएसपी का कहना है कि उनकी पुलिस टीम को कुछ अहम सुराग मिले हैं. अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

सड़कों पर काली बाइक सवार लुटेरों का आतंक.

पहली घटना

करीब 10 दिन पहले कुंडेश्वरी की फौजी कॉलोनी निवासी मंजू कांडपाल अपनी बेटी का इलाज कराकर जसपुर बस अड्डे से टुकटुक (ई रिक्शा) में बैठकर कुंडेश्वरी अपने घर जा रहे थे, तभी कॉलोनी के पास दो बाइक सवार लुटेरों ने चलती टुकटुक से उनका पर्स को छीन लिया. इस दौरान विरोध करने पर उनकी बेटी सड़क पर गिर पड़ी, जिससे उसकी बाईं टांग फ्रैक्चर हो गई.

दूसरी घटना

इस घटना के दो दिन बाद ही ढकिया नं. 3 के रहने वाले कुलदीप सिंह के परिवार को भी इसी स्थान पर काशीपुर से कुंडेश्वरी जाते समय निशाना बनाया गया. कुलदीप की मां जसविंदर कौर उनकी बहन के घर में आयोजित शादी समारोह के लिये सामान खरीदकर जा रही थीं. इस दौरान काली बाइक सवार दो लुटेरों ने उनका पर्स छीन लिया. जिसमें 28 हजार की नकदी, सोने की अंगूठी व अन्य कीमती सामान था.

तीसरी घटना

रविवार शाम कुंडेश्वरी के हाईडिल के निकट गौरा कालोनी फेज-2 की रहने वाली लता घोष व उनकी मां इन लुटेरों का शिकार बन बैठीं. वह जैसे ही टुकटुक से काशीपुर से कुंडेश्वरी के लिये निकलीं. ठीक उसी स्थान पर लुटेरे बाइक से आये और उनका पर्स छीनकर भाग गये. महिलाओं ने विरोध करने का प्रयास किया लेकिन बाइक सवार हत्थे नहीं चढ़ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details