गदरपुर:दिनेशपुर-मटकोटा मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो रखे हैं, जिस कारण इस मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं. मंगलवार को भी गड्ढों के कारण बाइक सवार एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई है. मृतक का नाम सुभाष बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, सुभाष बाइक से घर जा रहा था, तभी बीच रास्ते में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया. जिससे मौके पर ही सुभाष की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, गड्ढे से बचने के चक्कर में ड्राइवर ने ट्रक पर अपना नियंत्रण खो दिया और उसने बाइक सवार को रौंद डाला. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.