उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिनेशपुर-मटकोटा मार्ग पर एक और व्यक्ति की मौत, एक साल में 24 से ज्यादा लोग गवां चुके हैं जान

दिनेशपुर-मटकोटा मार्ग पर पिछले एक साल में 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. बावजूद उसके रोड की मरम्मत नहीं कराई जा रही है.

gadarpur
गदरपुर

By

Published : Jan 14, 2020, 10:18 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 10:24 PM IST

गदरपुर:दिनेशपुर-मटकोटा मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो रखे हैं, जिस कारण इस मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं. मंगलवार को भी गड्ढों के कारण बाइक सवार एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई है. मृतक का नाम सुभाष बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, सुभाष बाइक से घर जा रहा था, तभी बीच रास्ते में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया. जिससे मौके पर ही सुभाष की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, गड्ढे से बचने के चक्कर में ड्राइवर ने ट्रक पर अपना नियंत्रण खो दिया और उसने बाइक सवार को रौंद डाला. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

पढ़ें- पौड़ी: आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए चलाया जाएगा जन जागरुकता अभियान

दिनेशपुर-मटकोटा मोटरमार्ग की क्या हालत है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस सड़क पर पिछले एक साल में कई दुर्घटनाओं में 24 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 200 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं.

सड़क की स्थिति को लेकर जब स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे से बात कि गई तो उन्होंने कहा कि रोड की मरम्मत के लिए स्टीमेट बनाकर शासन को दे दिया गया है. जल्द ही रोड की मरम्मत करवा दी जाएगी.

Last Updated : Jan 14, 2020, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details