खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कल खटीमा की यूपी सीमा पर कैंटर की चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौत हो गई थी. अब खटीमा के सितारगंज रोड स्थित सड़ा सड़िया इलाके में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
खटीमा में रोडवेज ने मोटरसाइकिल को पीछे से मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत, बस चालक मौके से फरार - bike rider died in khatima road accident
खटीमा में रोड एक्सीडेंट में एक बाइक सवार की मौत हो गई. बाइक सवार को पीछे से आ रही रोडवेज ने टक्कर मारी. जिसके बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. बाइक सवार के परिजन उन्हें खुद की गाड़ी से लेकर अस्पताल पहुंचे.
खटीमा के ग्राम फुलैया निवासी बलविंदर सिंह उम्र 55 साल घर से किसी काम के लिए झनकट अपनी प्लेटिना बाइक से निकले थे. घर लौटते समय सड़ा सड़िया गांव के पास रोडवेज बस ने बाइक सवार बलविंदर सिंह उर्फ बिल्लू को टक्कर मार दी. जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक को तेज रफ्तार रोडवेज ने पीछे से टक्कर मारी. टक्कर मारकर बस चालक बस को मौके से लेकर फरार हो गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे. जिसके बाद वे उन्हें अपनी कार संख्या uko6 AS 0040 से उप चिकित्सालय ले आए.
पढ़ें-आज कोरोना के 42 नये मामले आये सामने, 227 पहुंची संक्रमित मरीजों की संख्या
अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉक्टर अकलीम ने बलविंदर सिंह को देखने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई. चिकित्सक अकलीम द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. मौत का कारण दुर्घटना में उनके शरीर में गंभीर चोटें लगना बताया है. घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.