उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, पति की मौत - One killed in road accident in khatima

खटीमा में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई और बाइक सवार की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Dec 18, 2020, 4:26 PM IST

खटीमा:पीलीभीत रोड पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार पति-पत्नी हुए बुरी तरह घायल हो गए. सरकारी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही पति की मृत्यु हो गई. वहीं, पत्नी को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर चालक को पकड़ लिया है.

शुक्रवार खटीमा में पीलीभीत रोड पर वन विभाग के ऑफिस के सामने तेज गति से आ रहे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक और उसकी पत्नी बुरी तरह घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने 108 की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल खटीमा भेजा. रास्ते में ही घायल युवक की मौत हो गई. जबकि, युवक की पत्नी का डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है. मृतक युवक की पहचान मो. अहमद उर्फ गुड्डू निवासी चारुबेटा के रूप में हुई है. जो सैलून में काम करता था.

ये भी पढ़ेंःCC कैडेट्स से मिले ब्रिगेडियर रविंद्र गुरंग, वायु विंग में शामिल हो सकेंगे कैडेट्स

वहीं, नागरिक अस्पताल खटीमा के डॉक्टरों ने बताया कि 108 द्वारा दोनों घायलों को अस्पताल ला जा रहा था. इसी बीच गुड्डू ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक की पत्नी का इलाज किया जा रहा है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details