उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्णागिरि धाम जा रहे बाइक सवार श्रद्धालु को ट्रक ने रौंदा, सिर फटने से मौके पर ही मौत - खटीमा की चकरपुर पुलिस चौकी

खटीमा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार श्रद्धालु को रौंद दिया. जिससे उसका सिर फट गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि, बाइक चला रहा युवक घायल हो गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. उधर, पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पूछताछ कर रही है.

Khatima truck hit Bike rider
ट्रक ने बाइक सवार श्रद्धालु को रौंदा

By

Published : Apr 6, 2023, 5:16 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 5:27 PM IST

बाइक सवार श्रद्धालु को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा.

खटीमाःप्रसिद्ध पूर्णागिरि धाम जा रहे बाइक सवार श्रद्धालुओं को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी दी. जिससे बाइक के पीछे बैठा एक युवक ट्रक के नीचे आ गया, हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सीसीटीवी में पूरा हादसा कैद हुआ है. हादसे के बाद चकरपुर थाना पुलिस ने ट्रक चालक को अरेस्ट कर लिया है.

दरअसल, खटीमा की चकरपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले तिगरी चौराहे के पास यह हादसा हुआ है. यहां ट्रक चालक ने ओवरटेक करते हुए बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बाइक के पीछे बैठे युवक का सिर फटने से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, बाइक चालक मामूली रूप से जख्मी हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही चकरपुर चौकी प्रभारी प्रियांशु जोशी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने शव को 108 के माध्यम से नागरिक उप जिला अस्पताल खटीमा भेज दिया. साथ ही ट्रक और बाइक को अपने कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा करवा दिया.
ये भी पढ़ेंःरामनगर में जिप्सी चालकों ने फूंका डीएफओ का पुतला, सीतावनी पर्यटन जोन को बंद करने दी चेतावनी

चकरपुर चौकी प्रभारी प्रियांशु जोशी ने बताया कि यूपी के बाराबंकी जिले के 6 श्रद्धालु अलग-अगल बाइक पर सवार होकर पूर्णागिरि धाम जा रहे थे. तभी तिगरी के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक चला रहा युवत मामूली रूप से चोटिल हो गया, लेकिन बाइक के पीछे बैठे युवक का सिर ट्रक के टायर के नीचे आ गया. जिससे उसने मौके पर दम तोड़ दिया. फिलहाल, चकरपुर चौकी पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Apr 6, 2023, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details