उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर में एयरगन से बाइक मैकेनिक हुआ घायल, हालत गंभीर - काशीपुर समाचार

बाजपुर के मलेरिया रोड स्थित सकलानी रिपेयरिंग दुकान पर उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक मिस्त्री एयरगन की गोली से घायल हो गया.

firing on Youth shot in Bajpur
बाइक मिस्त्री को लगी गोली

By

Published : Dec 1, 2020, 5:22 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 5:33 PM IST

काशीपुर : बाजपुर में एयरगन की गोली लगने से एक बाइक मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल को सीएचसी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने मिस्त्री की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

दरअसल, घटना बाजपुर के मलेरिया रोड स्थित सकलानी रिपेयरिंग की दुकान के पास की है. जहां पर गांव रम्पुरा शाकर निवासी 14 वर्षीय शोएब पुत्र जलीस काम कर रहा था.इस दौरान अचानक शोएब को एयरगन की गोली लग गई. आनन- फानन में आस-पास मौजूद लोगों ने घायल शोएब को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की टीम ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

बाजपुर में एयरगन से मिस्त्री हुआ घायल.

ये भी पढ़ें :अफसरों की मिलीभगत से हड़पे 16 लाख, हरियाणा से भी कनेक्शन

घटना की सूचना मिलते ही सीओ दीप शिखा अग्रवाल, आईपीएस सर्वेश पंवार सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण और पूछताछ करने के बाद लग रहा है कि हादसा एयरगन के कारण हुआ है. जबकि, इस मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से भी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. पीड़ित पक्ष की तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 1, 2020, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details