उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत - bike accident in rudrapur

परिजनों के मुताबिक नरेंद्र लालपुर प्लाइवुड कंपनी में काम करता था. बीती देर रात लगभग 10 बजे जब नरेंद्र घर लौट रहा था तो तेज रफ्तार ट्रक ने नरेंद्र को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे नरेंद्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.

नरेंद्र (फाइल फोटो).

By

Published : Apr 23, 2019, 5:48 PM IST

रुद्रपुर:विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि युवक एक प्राइवेट फर्म में काम करता था, रात में ड्यूटी से घर जा रहा था.

म़तक के परिजन ने दी जानकारी.

परिजनों के मुताबिक नरेंद्र लालपुर प्लाइवुड कंपनी में काम करता था. बीती देर रात लगभग 10 बजे जब नरेंद्र घर लौट रहा था तो तेज रफ्तार ट्रक ने नरेंद्र को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे नरेंद्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. चश्मदीदों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए.

जानकारी के अनुसार इस हादसे में नरेंद्र के सिर में गंभीर चोट आई थी. जिस कारण कुछ देर बाद नरेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details