उधम सिंह नगर : पुलवामा में हुए 40 जवानों की शहादत को लेकर देश गुस्से में है. इसी कड़ी में बीजेपी देशभर में धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रही है. रुद्रपुर में धरना प्रदर्शन करते हुए विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि आज आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए नासूर बन चुका है. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया को एकजुट होकर आतंकवाद से लड़ने की जरूरत है. ठुकराल ने कहा कि केंद्र सरकार पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का जवाब देने के लिए रणनीति बनाने में जुटी है.
शहीदों की शहादत पर बोले विधायक ठुकराल, पाकिस्तान का बंद कर देना चाहिए दाना-पानी - बीजेपी विधायक
केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान के बाद आज जिला मुख्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान के बाद आज जिला मुख्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने पुलवामा हमले की निंदा करते हुए इसे पाकिस्तान की कायराना हरकत बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सभी को एकजुट होकर कार्रवाई करनी होगी.
इस दौरान बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि आज बीजेपी धरना प्रदर्शन के माध्यम से भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को आतंकवाद का समर्थन देने वाले पाकिस्तान का दाना-पानी बंद कर देना चाहिए. ठुकराल ने कहा कि पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब देने का समय अब आ गया है. ठुकराल ने जम्मूकश्मीर में हुर्रियत और अलगाववादी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.