उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिहार का कुख्यात बदमाश रोहित सिंह काशीपुर से गिरफ्तार, पनाह देने वाले पर लगा 10,000 का जुर्माना - काशीपुर न्यूज

बिहार की एसटीएफ टीम ने कुख्यात बदमाश रोहित कुमार उर्फ सनी को गिरीताल स्थित स्थानीय पार्षद विजय कुमार उर्फ बॉबी के गेस्ट हाउस से दबोच लिया. रोहित और राहुल यादव बिहार के कुख्यात अपराधी चंदन सिंह गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं.

बिहार का कुख्यात बदमाश रोहित सिंह काशीपुर से गिरफ्तार

By

Published : May 11, 2019, 9:43 PM IST

काशीपुरः बिहार में आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर काशीपुर में पिछले काफी दिनों से रह रहे कुख्यात बदमाश को बिहार एसटीएफ की टीम ने दबिश देकर दबोच लिया. दरअसल बिहार एसटीएफ की टीम मुन्ना अहमद हत्याकांड के लाइनर रामाज्ञा यादव के पुत्र राहुल को गिरफ्तार करने आई थी, जो कि पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका.

वहीं कंस्ट्रक्शन कंपनी में लेबर सप्लाई करने वाले ठेकेदार सुमित तिवारी की हत्या के मुकदमे में वांछित रोहित सिंह सनी को एसटीएफ की टीम अपने साथ ले गई. बदमाश का नाम रोहित सिंह पुत्र संजय सिंह है जिस पर रंगदारी और हत्या के कई मुकदमे बिहार में दर्ज हैं.

वहीं कोतवाली पुलिस ने बिना सत्यापन कराए रोहित को अपने गेस्ट हाउस में रखने वाले गिरीताल निवासी भाजपा पार्षद विजय कुमार बॉबी के खिलाफ सत्यापन न कराने पर चालानी कार्रवाई की है.

दरअसल, थाना एमएच नगर जिला सिवान बिहार निवासी रोहित सिंह पुत्र संजय सिंह एसीजेएम- 6 सिवान कोर्ट से धारा 302, 120 बी आर, 34 आईपीसी के मामले में वांछित चल रहा था.

बिहार एसटीएफ की टीम मोबाइल की लोकेशन के आधार पर यहां मुन्ना अहमद हत्याकांड के लाइनर रामाज्ञा यादव के पुत्र राहुल को पकड़ने आई थी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा.

यह भी पढ़ेंःछात्रवृत्ति घोटाला: SIT के रडार पर कई शिक्षण संस्थान, जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई

दूसरी ओर बिहार की एसटीएफ टीम ने कुख्यात बदमाश रोहित कुमार उर्फ सनी को गिरीताल स्थित स्थानीय पार्षद विजय कुमार उर्फ बॉबी के गेस्ट हाउस से दबोच लिया. रोहित और राहुल यादव बिहार के कुख्यात अपराधी चंदन सिंह गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं.


पिछले वर्ष सितंबर में गुरू जवा जलालपुर स्थित पोखर के पास पेंट ठेकेदार मुन्ना अहमद की राहुल यादव व अन्य ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में लाइनर रामाज्ञा यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि उसके पुत्र राहुल यादव समेत अन्य बदमाशों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.


यह भी पढ़ेंः मसूरी में अतिक्रमण पर प्रशासन का चला पीला पंजा, ध्वस्त किये अवैध निर्माण

इस दौरान राहुल की लोकेशन उत्तराखंड के काशीपुर में मिलने पर एसटीएफ टीम पहुंची थी, किंतु वह नहीं मिला. इस दौरान एक अन्य लेबर सप्लायर सुमित तिवारी की हत्या में शामिल रोहित कुमार उर्फ सनी को बिहार एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया.

बताया जा रहा है कि जयपुर सप्लायर कॉन्ट्रैक्टर सुमित तिवारी की हत्या के मामले में बीते 11 दिसंबर को पचरुखी थाने में एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव निवासी रोहित कुमार और सनी राहुल यादव तथा दरौंदा थाने के धनाडीह निवासी विनोद सिंह के अलावा कुख्यात चंदन सिंह के भतीजे अमित सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

काशीपुर पुलिस ने बिना सत्यापन के रोहित को अपने गेस्ट हाउस में रखने वाले गिरीताल निवासी भाजपा पार्षद विजय कुमार बॉबी के खिलाफ सत्यापन ना कराने पर 10,000 का चालान कर दिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details