उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ओवर लोड और अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक माह में सीज किए दर्जनों वाहन - ओवर लोड और अवैध खनन

प्रदेश में आचार संहिता लगते ही पुलिस प्रशासन एक्शन में आ गया. जिससे उधम सिंह नगर में एक महीने के अंदर अवैध खनन और ओवर लोडिंग को लेकर ताबड़तोड़ कार्यवाई की है. इस दौरान पुलिस ने 78 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 61 वाहनों को सीज किया.

Udham sing Nagar

By

Published : Apr 17, 2019, 5:07 PM IST

रूद्रपुर: प्रदेश में आचार संहिता लगते ही पुलिस प्रशासन एक्शन में आ गया. जिससे उधम सिंह नगर में एक महीने के अंदर अवैध खनन और ओवर लोडिंग को लेकर ताबड़तोड़ कार्यवाई की है. इस दौरान पुलिस ने 78 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 61 वाहनों को सीज किया.

ओवर लोड और अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पढ़े: कुमाऊं के ये बड़ा सरकारी अस्पताल बना रेफर सेंटर, आठ डॉक्टरों की कमी के चलते मरीज परेशान

जानकारी के मुताबिक 11 मार्च से 8 मार्च तक पुलिस ने दर्जनों वाहनों को सीज किया. जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में 78 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 61 वाहनों को सीज किया गया है. सबसे ज्यादा बाजपुर और काशीपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई की है.

पढ़े: देवदार की लकड़ी से बना 100 साल पुराना ये मकान है भूकंपरोधी, खासियत जान रह जाएंगे हैरान

ट्रैफिक एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पिछले एक माह में दर्जनों वाहनों के खिलाफ कार्यवाई की गई है. इसके साथ ही इस तरह ओवर लोड वाहन और अवैध खनन के खिलाफ आगे भी अभियान चलता रहेगा.

यहां-यहां हुई कार्रवाई

  • बाजपुर कोतवाली - 23
  • काशीपुर कोतवाली - 22
  • केलाखेड़ा चौकी - 4
  • कुंडा थाना - 3
  • जसपुर कोतवाली - 3
  • गदरपुर थाना - 5
  • आईटीआई थाना - 5
  • नानकमत्ता थाना - 1
  • रुद्रपुर कोतवाली - 1
  • किच्छा कोतवाली - 7
  • सितारगंज कोतवाली - 4

ABOUT THE AUTHOR

...view details