उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 150 लीटर कच्ची शराब और 16 हजार लहन की नष्ट - रुद्रपुर न्यूज

कोतवाली पुलिस ने बिंदुखेड़ा क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापामार कर कच्ची शराब बनाने की 6 भट्टियों को नष्ट किया. तीन ट्यूब में 150 लीटर कच्ची शराब भी बरामद हुई.

कच्ची शराब

By

Published : May 30, 2019, 6:50 PM IST

रुद्रपुरःकोतवाली पुलिस ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलते हुए 150 लीटर कच्ची शराब व 16 हजार लीटर लहन नष्ट की है. इसके साथ ही पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वाले उपकरण भी कब्जे में लिए हैं. हालांकि कच्ची शराब के तस्कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

बिंदुखेड़ा में कच्ची शराब बनाने की 6 भट्टियों को नष्ट किया.

नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए 150 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. साथ ही 16 हजार लीटर लहन नष्ट की है.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड बोर्ड की टॉपर अनंता सकलानी के गुरू वेद प्रकाश शर्मा से खास बातचीत

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि बिंदुखेड़ा क्षेत्र में बहने वाली डिमरी नदी के किनारे कच्ची शराब का कारोबार चल रहा है. जिसके बाद कोतवाली पुलिस टीम द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. मौके पर कच्ची शराब बनाने की 6 भट्टियों को नष्ट करने के बाद सारा सामान जब्त कर लिया गया.

इसके अलावा पास ही में पड़े तीन ट्यूब में 150 लीटर कच्ची शराब भी बरामद हुई है. पुलिस की छापेमारी से पहले ही शराब तस्कर शमशेर उर्फ बिट्टू, कुलवंत और गुरुनाम निवासी बिंदुखेड़ा भागने में सफल रहे.

जिसके बाद टीम द्वारा कच्ची शराब के साथ शराब बनाने के उपकरणों को जब्त करते हुए कोतवाली लाया गया. मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details