उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, खटीमा में पांच अवैध मकान तोड़े

उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में सरकारी तालाबों पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों व दुकानों को लगातार ध्वस्त किया जा रहा है. शुक्रवार को भी नोगवा ठग्गू गांव में तालाब पर अतिक्रमण कर बनाये गए दुकान व मकान को ध्वस्त किया गया. वहीं, लक्सर में नगर पालिका परिषद और तहसील प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से बालावाली तिराहे से ओवर ब्रिज पुल के नीचे तक दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवा दिया.

Encroachment
अतिक्रमण

By

Published : May 21, 2022, 10:26 AM IST

Updated : May 22, 2022, 9:12 AM IST

खटीमा/लक्सर:खटीमा में एसडीएम के निर्देशन में प्रशासन व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पूरी नोगवा ठग्गू गांव में सरकारी तालाब पर अतिक्रमण कर बनाए गए 5 मकान और दुकान को तरह ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान पूरे गांव में हड़कंप मचा रहा. मौके पर लोगों की भीड़ जमा गई. इस दौरान प्रशासन की टीम और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक भी हुई. ध्वस्तीकरण के बाद कई परिवार बेघर हो गए हैं.

खटीमा उपजिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर सरकारी तालाबों से अतिक्रमण हटाया गया है. कुछ दिन पहले मझोला गांव में भी कुछ मकान ध्वस्त किये गए था. नोगवा ठग्गू में भी सरकारी तालाब पर बसे 5 मकान ध्वस्त किये गए हैं. उन्होंने कहा कि तालाबों पर सरकारी या गैर सरकारी अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाएगा.

खटीमा में पांच अवैध मकान तोड़े

वहीं, शुक्रवार को लक्सर में नगर पालिका परिषद, तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने पुलिस बल के साथ नगर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान बालावाली तिराहे से ओवर ब्रिज पुल के नीचे तक दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवा दिया. इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा.
पढ़ें-हरिद्वार: आंधी से रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरे, हरिद्वार-देहरादून रूट बाधित, कई ट्रेनें प्रभावित

जिलाधिकारी के आदेश पर लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने एक सप्ताह पहले व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं को अतिक्रमण को स्वयं हटाने के लिए कहा था. नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया पहले इन लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी दिया गया था. नहीं हटाने पर कार्रवाई की गई है.

Last Updated : May 22, 2022, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details