खटीमा: साइकिल से घर लौट रहे वृद्ध को रोडवेज बस ने टक्कर दी. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन वृद्ध को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने वृद्ध की हालत में सुधार न होता देख हायर सेंटर रेफर कर दिया. हायर सेंटर ले जाते समय वृद्ध ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
खटीमा के मूड में रेता-बजरी की दुकान पर काम करने वाले 65 वर्षीय ओम प्रकाश शुक्ला दुकान बंद कर साइकिल से मालिक के घर चाबी देने के लिए जा रहे थे. तभी साहिबाबाद डिपो की रोडवेज बस ने साइकिल सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में खटीमा के नागरिक चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही वृद्ध की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.