उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रोडवेज बस की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, ओवरलोडिंग के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई - खटीमा हिंदी समाचार

रोडवेज बस ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. वहीं हादसे में घायल साइकिल सवार ने हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

khatima
ओवरलोडिंग के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

By

Published : Feb 9, 2021, 9:03 AM IST

खटीमा: साइकिल से घर लौट रहे वृद्ध को रोडवेज बस ने टक्कर दी. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन वृद्ध को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने वृद्ध की हालत में सुधार न होता देख हायर सेंटर रेफर कर दिया. हायर सेंटर ले जाते समय वृद्ध ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

खटीमा के मूड में रेता-बजरी की दुकान पर काम करने वाले 65 वर्षीय ओम प्रकाश शुक्ला दुकान बंद कर साइकिल से मालिक के घर चाबी देने के लिए जा रहे थे. तभी साहिबाबाद डिपो की रोडवेज बस ने साइकिल सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में खटीमा के नागरिक चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही वृद्ध की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: हरदा के समर्थन में 'दिल्ली दरबार' में दरख्वास्त. 100 नेताओं ने सोनिया को लिखा खत

पुलिस ने ओवरलोड वाहनों पर की कार्रवाई

उधर उधम सिंह नगर के भारत-नेपाल सीमा से सटे सुरई वन रेंज के अंतर्गत वन निगम उत्तराखंड की ओर से पेड़ों का कटान किया जा रहा है. वन निगम द्वारा कटी गई लकड़ी को ट्रैक्टर ट्रॉलियों की मदद से वन निगम डिपो पहुंचाया जा रहा है. लकड़ी से लदी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियां बीच शहर से होकर वन निगम डिपो तक पहुंचती है. ऐसे में इन ओवरलोड ट्रॉलियों से सड़क हादसा होने का खतरा बना रहता है. जिसको देखते हुए झनईकया थाना पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह के तहत ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालिओं को पकड़ कर सीज किया. साथ ही सभी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉलीओं के बीच शहर से गुजरने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details