खटीमाः उत्तराखंड में प्रवासियों को क्वारंटाइन सेंटर में सुविधा मुहैया कारने को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी ने विलेज क्वारंटाइन सेंटरों में अव्यवस्थाओं को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एक ही हॉल में पंद्रह से बीस प्रवासियों को रखा जा रहा है.
खटीमा में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी ने विलेज क्वारंटाइन सेंटरों में अव्यवस्था होने को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वो लगातार विलेज क्वारंटाइन सेंटरों में जाकर प्रवासियों से मिल रहे हैं, लेकिन ग्रीन और रेड जोन से आए प्रवासियों को एक ही साथ रखा जा रहा है. जबकि, सरकार को उन्हें अलग-अलग रखने की व्यवस्था की जानी चाहिए.