उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भुवन कापड़ी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- विलेज क्वारंटाइन सेंटरों में अव्यवस्थाओं का अंबार - कोरोना वायरस

खटीमा में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी ने विलेज क्वारंटाइन सेंटरों में अव्यवस्था होने को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा ग्रीन और रेड जोन से आए प्रवासियों को एक साथ रखा जा रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है.

khatima news
भुवन कापड़ी

By

Published : Jun 2, 2020, 6:36 PM IST

खटीमाः उत्तराखंड में प्रवासियों को क्वारंटाइन सेंटर में सुविधा मुहैया कारने को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी ने विलेज क्वारंटाइन सेंटरों में अव्यवस्थाओं को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एक ही हॉल में पंद्रह से बीस प्रवासियों को रखा जा रहा है.

विलेज क्वारंटाइन सेंटर पर बोलेते कांग्रेस प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी.

खटीमा में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी ने विलेज क्वारंटाइन सेंटरों में अव्यवस्था होने को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वो लगातार विलेज क्वारंटाइन सेंटरों में जाकर प्रवासियों से मिल रहे हैं, लेकिन ग्रीन और रेड जोन से आए प्रवासियों को एक ही साथ रखा जा रहा है. जबकि, सरकार को उन्हें अलग-अलग रखने की व्यवस्था की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ेंःCORONA: सतपाल महाराज ने अधिकारियों की मदद से छिपाई ट्रैवल हिस्ट्री!

उन्होंने बताया कि एक क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले सभी प्रवासी एक ही टॉयलेट और बाथरूम का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिससे संक्रमण फैलने के काफी आसार हैं. साथ ही कहा कि गर्मी के मौसम में भी क्वारंटाइन सेंटरों में कहीं पर बिजली नहीं है तो कहीं पर पंखे नहीं लगाए गए है. जबकि, कई क्वारंटाइन सेंटरों में तो साफ पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details