खटीमा: 26 जनवरी की परेड के लिए झनकट ग्राम निवासी भावना सामंत का चयन हुआ है. भावना सामंत वर्तमान में डीएसबी कैंपस नैनीताल में बीएससी में अध्ययनरत है . साथ ही नैनीताल डीएसबी परिसर की एनसीसी विंग का हिस्सा हैं.
खटीमा: भावना सामंत गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित - Bhavana Samant selected in Republic Day parade
खटीमा की भावना सामंत का गणतंत्र दिवस परेड में चयन हुआ है. भावना सामंत वर्तमान में डीएसबी कैंपस नैनीताल में बीएससी में अध्ययनरत है.
पढ़ें:देहरादून: बिना अनुमति रैली निकालना कांग्रेसियों को पड़ा भारी, प्रीतम सिंह समेत कई के खिलाफ FIR दर्ज
26 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस की परेड में उधमसिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में स्थित झनकट गांव निवासी भावना सामंत का चयन हुआ है. भावना सामंत का परेड में चयन होने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भावना सामंत और उनके परिजनों को बधाई दी है. भावना सामंत वर्तमान में नैनीताल के डीएसपी कैंपस में बीएससी में अध्ययनरत हैं. साथ ही तथा भावना नैनीताल के डीएसबी परिसर में एनसीसी की छात्रा हैं. भावना की प्राथमिक शिक्षा नेशनल पब्लिक स्कूल झनकट और इंटर तक शिक्षा सिटी कान्वेंट स्कूल खटीमा से हुई है.