रुद्रपुर:उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में किसानों ने महापंचायत में प्रतिभाग किया. महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत, डॉ. दर्शनपाल सिंह, गुरनाम सिंह चढूनी, पंजाबी अभिनेत्री सोनिया मान, पंजाबी गायिका रुपिंदर हांडा ने शिरकत की. इस दौरान पंचायत के कृषि कानून को वापस लेने और गाजीपुर बॉडर में अधिक से अधिक किसानों के पहुंचने का आह्वान किया गया.
सरकार की खामोशी पर राकेश टिकैत कृषि कानून के विरोध में सोमवार को जनपद मुख्यालय रुद्रपुर किसान मैदान पर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. इस दौरान मंच से तमाम नेताओं ने किसानों को सम्बोधित किया. सोनिया मान ने कहा कि भारत सरकार कृषि कानून को लेकर अड़ियल रवैया अपनाए है. किसान पिछले कई माह से कानून खत्म करने के लिए आंदोलनरत हैं. गाजीपुर में किसानों के आंदोलन को खत्म करने की साजिश की गई.
हजारों की तादात में पहुंचे किसान. सरकार ने अपनाए है अड़ियल रवैया- सोनिया मान
उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि किसानों को मिलकर इस कानून का विरोध कर खत्म करना है. उन्होंने कहा कि जो लोग गाजीपुर बॉडर नहीं पहुंच रहे हैं, उन्हें अपने समाज से अलग किया जाना चाहिए. उन्होंने किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि सभी लोग अधिक से अधिक किसान गाजीपुर बॉडर में पहुंचे.
कांग्रेस ने किया किसानों का समर्थन. टोल को फ्री किया जाना चाहिए- दर्शन पाल सिंह
किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने कहा कि गाजीपुर बॉडर तक पहुंचने के दौरान एनएच में पड़ने वाले टोल को फ्री किया जाना चाहिए. आने वाले चुनाव में सभी किसान बीजेपी को सबक सिखाएं. किसानों को बताया जाए की ये वही बीजेपी के लोग है जो किसानों के लिए काले कानून लेकर आए हैं.
पढ़ें- जिस जगह कुंभ स्नान करेंगे करोड़ों भक्त, उस हरकी पैड़ी पर झूल रहे हैं बिजली के तार
लड़ाई अस्तित्व बचाने की है- गुरुनाम चडूना
किसान नेता गुरुनाम चडूना ने कहा कि आज लड़ाई अस्तित्व बचाने की है. तीन नए कानून जो बनाये हैं. वह किसानों के हितों में नही बल्कि पूंजीपतियों के लिए बनाए गए हैं. 15 करोड़ एनपीए हैं, जो पूंजीपतियों का है कबतक भारत सरकार कितना वसूल पाया है. किसानों को देने के लिए सरकार चीख मारती है. उन्होंने कहा कि टावर टूटते हैं, तो प्रधानमंत्री रोते हैं लेकिन किसान मरता है तो प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं बोलते. उन्होंने मंच से कहा कि अधिकारी और पुलिस उनकी सहयोगी है लेकिन बीजेपी के नेताओं के साथ वही व्यवहार होना चाहिए जो हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ होना चाहिए.
सरकार मांगे पूरी करे, हम राम मंदिर बनवा देंगे- गुरुनाम चडूना
उन्होंने कहा कि राम मंदिर के बहाने कुछ लोग हमारे बीच आ रहे हैं. उनसे कहा जाए आप हमारी मांग पूरी करें, हम राम मंदिर निर्माण करवा देंगे. उन्होंने इशारों-इशारों में मंच से बाबा रामदेव के प्रोडक्ट के बहिष्कार का एलान किया गया.
दिल्ली की तरह उत्तराखंड का हाल कर देंगे- राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत ने मंच से कृषि कानून के साथ-साथ पहाड़ और तराई के किसानों को लेकर भी चर्चा की गई. उन्होंने मंच से राज्य सरकार को ललकारते हुए कहा कि उधम सिंह नगर जनपद के बाजपुर के किसानों की जमीन पर सरकार ने नजर गड़ाई, तो वह दिल्ली की तरह उत्तराखंड का हाल कर देंगे. उन्होंने कहा कि पहाड़ में रहने वाले किसानों को एलाउंस मिलना चाहिए. पहाड़ में रहने वाले लोगो को रोजगार देने के लिए योजनाएं बनाई जांए.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गैस की सब्सिडी छोड़ने का आह्वान किया था लेकिन किसी एमपी, विधायक ने पेंशन नहीं छोड़ी. उन्होंने महंगाई पर बोलते हुए कहा कि तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी किसान अपनी फसल को बेवजह बर्बाद ना करे. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर वह जल्द ही बंगाल का भी दौरा करेंगे.
रुद्रपुर के मोदी मैदान में हो रही किसान महापंचायत में हजारों संख्या में किसान पहुंचे. इनमें महिलाएं भी शामिल हुईं. किसान महापंचाय के लिए पांच सीओ, 17 एसओ, एचओ, 36 एसआई, तीन कंपनी पीएसी, 250 कांस्टेबल और 50 महिला कांस्टेबलों की तैनाती की गई.
पढ़ें-भराड़ीसैंण में बजट सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा
किसान महापंचायत में दिखी पहाड़ी झलक
किसान महापंचायत में पहाड़ी संस्कृति की झलक देखने को मिली. उत्तराखंड के पारंपरिक छोलिया नृत्य के साथ किसान पहुंचे. वहीं, श्रमिक संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर श्रमिक ढोल-नगाड़े लेकर मोदी मैदान में किसानों का समर्थन देने पहुंचे.
कांग्रेस ने किया किसानों का समर्थन
रुद्रपुर में आयोजित किसान महापंचायत को सफल बनाने को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष अरोरा बॉबी के नेतृत्व में कांग्रेसी रुद्रपुर स्थित महापंचायत स्थल पर पहुंचे. इस दौरान आशीष अरोरा बॉबी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू काले कृषि कानून के खिलाफ देश का प्रत्येक अन्नदाता इसके विरोध में सड़कों पर उतर चुका है, जिसका परिणाम आने वाले समय में भाजपा के लिए घातक सिद्ध होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो देश का विकास कर सकती है.