उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुजरात के किसानों के समर्थन में उतारा भाकियू, पीएमओ से की मुकदमे वापस लेने की मांग, - Uttarakhand News

गुजरात के किसानों पर दर्ज किये गये मुकदमों के विरोध में आज भारतीय किसान यूनियन से जुड़े दर्जनों नेता एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां इन लोगों ने किसानों पर मुकदमों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते भाकियू नेता.

By

Published : May 1, 2019, 1:25 PM IST

Updated : May 1, 2019, 1:31 PM IST

काशीपुर: गुजरात में अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी पेप्सिको की ओर से गुजरात के किसानों पर खास किस्म का आलू उगाने का मामला गरमाता जा रहा है. वहीं, भाकियू ने भी अब कंपनी द्वारा किसानों पर किये मुकदमे को वापस लेने की मांग की है. इस कड़ी में आज भारतीय किसान यूनियन ने संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा. जिसमें जल्द जल्द किसानों पर दर्ज किये गये मुकदमों को वापस लेने की बात कही है.

तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते भाकियू नेता.

गुजरात के किसानों पर दर्ज किये गये मुकदमों के विरोध में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन से जुड़े दर्जनों नेता एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां इन लोगों ने किसानों पर मुकदमों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. भाकियू नेताओं ने एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार बिपिन चंद्र पन्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा.

ज्ञापन में भाकियू नेताओं ने कहा कि किसानों पर दर्ज किये गये मुकदमों को वापस लिया जाए. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो भाकियू बड़े स्तर पर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगा. भाकियू ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द किसानों के हित में फैसला करने की बात कही है.

बता दें कि आलू की एक खास किस्म की खेती करने के आरोप में पेप्सिको इंडिया कंपनी ने गुजरात के कुछ किसानों पर मुकदमा दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक पेप्सिको ने इन किसानों पर आलू के किस्म एफसी-5 की खेती और उसकी बिक्री करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है. पेप्सिको इंडिया कंपनी का दावा है कि 2016 में उसने आलू के इस किस्म पर देश में विशेष अधिकार हासिल किया था.

Last Updated : May 1, 2019, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details