उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में भजन संध्या का आयोजन, लोगों ने खेली ब्रज की होली - काशीपुर भजन संध्या का आयोजन समाचार

श्री अग्रवाल सभा भवन में 'ब्रज के रंग-राधा रानी के संग' नामक भजन संध्या का आयोजन किया गया. उत्तर प्रदेश से आई टीम ने भजन के दौरान समा बांधा. इस दौरान फूलों की होली भी खेली गई.

kashipur holi celebration news , काशीपुर भजन संध्या का आयोजन समाचार
भजन संध्या का आयोजन.

By

Published : Mar 8, 2020, 7:31 PM IST

काशीपुर: रंगों के पर्व होली पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. उत्तराखंड में तो जगह जगह बैठकी होली का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में श्री अग्रवाल सभा भवन में 'ब्रज के रंग-राधा रानी के संग' नामक भजन संध्या का आयोजन किया गया.

भजन संध्या का आयोजन.

यह कार्यक्रम श्री अग्रवाल सभा समिति के तत्वाधान में किया गया. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मनीष जी चौहान और उनकी टीम के द्वारा निकुंज मनोरंजन संध्या का आयोजन किया गया. भजन संध्या में ब्रज रसिक संतों की होली पदावली का दिव्य गायन किया गया. इस दौरान राधा कृष्ण की होली से संबंधित भक्ति पूर्ण भजनों के माध्यम से ब्रज की होली का प्रतीकात्मक रूप प्रदर्शित किया गया.

यह भी पढ़ें-काशीपुर: बैंक कर्मचारी पर लाखों के गबन का आरोप, मुकदमा दर्ज

मनीष जी चौहान के द्वारा गाये गए भजनों पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे.साथ ही भजनों पर श्रोता जमकर थिरके. इस दौरान फूलों की होली भी खेली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details