रुद्रपुर:उधम सिंह नगर जनपद की 9 विधानसभा सीटों में से 8 सीटों पर भाजपा का कब्जा है. 9 विधानसभा सीटों में एक लाख से अधिक संख्या में बंगाली वोटर हैं. इसमें से तीन विधानसभा सीटों में बंगाली समाज का दबदबा है. ऐसे में राजनीतिक दल बंगाली समाज को रिझाने में जुटे हुए हैं. वहीं, बंगाली समाज से जुड़े नेता इन विधानसभा सीटों में अपनी दावेदारी जता रहे हैं. रुद्रपुर, सीतारगंज और गदरपुर ऐसी विधानसभा सीटें हैं जहां बंगाली समाज निर्णायक भूमिका में है.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलियों का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के गृह जनपद में 9 विधानसभा सीटें हैं. यहां जसपुर विधानसभा सीट को छोड़ कर सभी 8 सीटों में भाजपा का कब्जा है. इस बार जनपद की तीन महवपूर्ण सीटों पर बंगाली समाज का दबदबा देखने को मिल रहा है. इस कारण राजनीतिक दल भी बंगाली समाज को रिझाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
पढ़ें-कांग्रेस का चुनाव थीम सॉंग 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा' बीजेपी को नहीं आया रास, ये बोले अजय भट्ट
तराई की नौ सीटों में करीब 1 लाख 5 हजार बंगाली वोटर हैं. इनमें रुद्रपुर, सितारगंज और गदरपुर में बंगाली वोटरों का बड़ा प्रभाव है. बंगाली वोटरों को साधने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाली समाज के लोगों से संवाद कर चुके हैं. बीजेपी के साथ ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी बंगाली वोट बैंक को अपने पाले में करने की कोशिश में जुटी हैं.