गदरपुर: जिले के बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ता भी कोरोना संकट के बीच मानवता का मिसाल पेश करते हुए गरीब मजदूरों को फ्री में राशन बांटने का मुहिम चला रखा है. लॉकडाउन के शुरुआत से ही जिले में लागतार गरीब मजदूरों को फ्री में राशन वितरण कर रहे हैं. इसी कड़ी में 15 वें दिन गदरपुर क्षेत्र के गांव-गांव में जाकर गरीबों को फ्री में राशन वितरण किया.
बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री द्वारा पूरे भारतवर्ष में 21 दिनों तक लॉगॉडाउन लगा दिया गया. जिसके बाद सभी का काम बंद है. लॉकडाउन के कारण कोई घर से भी नहीं निकल रहा हैं. ऐसे में जो गरीब मजदूर रोजाना काम कर अपने पूरे परिवार का गुजारा करते हैं. लेकिन, अब उनके सामने अपने परिवार को पालने का संकट खड़ा हो गया है. इसी कड़ी में बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ता गदरपुर क्षेत्र के गांव-गांव जाकर गरीब मजदूरों को फ्री में राशन वितरण कर रहे है. उन्होंने कहा कि किसी को भी भूखे नहीं रहने दिया जाएगा.