उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2 साल बाद मिला न्याय, प्रशासन ने कब्जाधारकों से मुक्त करवाई जमीन - खटीमा

कई बार लाभार्थियों द्वारा मौके पर जाकर आवंटित पट्टे पर कब्जा करने की कोशिश की गई थी. लेकिन अवैध कब्जेदारों द्वारा उन्हें डरा धमकाकर भगा दिया गया. जिसकी शिकायत लाभार्थियों द्वारा स्थानीय प्रशासन से की.

प्रशासन ने कब्जाधारकों से मुक्त करवाई जमीन

By

Published : May 16, 2019, 4:31 PM IST

Updated : May 16, 2019, 5:24 PM IST

खटीमा: प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत आवंटित आवासीय पट्टों पर दो साल बाद लाभार्थियों को प्रशासन द्वारा कब्जा दिलवाया गया. प्रशासन ने सरकारी जमीन से अवैध कब्जेदार को हटाकर पट्टेधारकों को जमीन का नापजोख कर कब्जा कराया.

प्रशासन ने कब्जाधारकों से मुक्त करवाई जमीन

मामला उधम सिंह नगर जनपद की खटीमा तहसील का है. जहां स्थानीय प्रशासन द्वारा 2017 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सात परिवारों को बरी गांव में आवासीय पट्टे आवंटित किए गए थे. लेकिन उस जमीन पर शिवरतन नाम के व्यक्ति का अवैध कब्जा था. जिस कारण आवासीय पट्टे आवंटित किए हुए 2 साल बीत जाने के बाद भी लाभार्थियों को आवासीय पट्टे नहीं मिले थे.

पढे़ं-रोडवेज यात्रियों को बड़ी राहत, आज से होने वाली हड़ताल स्थगित

कई बार लाभार्थियों द्वारा मौके पर जाकर आवंटित पट्टे पर कब्जा करने की कोशिश की गई थी. लेकिन अवैध कब्जेदारों द्वारा उन्हें डरा धमकाकर भगा दिया गया. जिसकी शिकायत लाभार्थियों द्वारा स्थानीय प्रशासन से की लेकिन प्रशासन द्वारा भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.

बता दें कि आवंटित आवासीय पट्टों पर कब्जा न मिलने की शिकायत लाभार्थियों द्वारा जिलाधिकारी उधम सिंह नगर से की गई थी. जिसके बाद आज गुरुवार को डीएम के आदेश पर खटीमा तहसीलदार द्वारा राजस्व विभाग और पुलिस की टीम की मदद से लाभार्थियों को उनके पट्टों पर कब्जा दिलवाया.

Last Updated : May 16, 2019, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details