उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने की छापेमारी, दो गिरफ्तार - illegal liquor

देर शाम सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक को मुखबिर से सूचना मिली कि मड़ैया बक्शी में एक घर के अंदर अवैध शराब की फैक्ट्री चल रही है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टीम के साथ छापेमारी कर शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया

पुलिस के साथ आरोपी शराब तस्कर

By

Published : Nov 8, 2019, 6:01 PM IST

बाजपुर:जिले में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है. पुलिस की लगातार अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी के बावजूद भी अवैध शराब पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. वहीं, मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को पुलिस ने जिले कितवली बाजपुर में छापेमारी कर अवैध शराब समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.


बता दें कि देर शाम सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक को मुखबिर से सूचना मिली कि मड़ैया बक्शी में एक घर के अंदर अवैध शराब की फैक्ट्री चल रही है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टीम के साथ छापेमारी कर शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.

ये भी पढ़ें : बाजपुर में बेखौफ हुए बदमाश, आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमला


पुलिस ने मौके से दो पेटी नकली देसी शराब और 50 लीटर स्प्रिट एल्कोहल और अन्य पैकेजिंग का सामान बरामद किया है. वहीं, इस छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने की साम्रगी भी बरामद हुए है. वहीं, आरोपियों की पहचान सुखजिंदर सिंह पुत्र बलवंत सिंह,जसपाल सिंह पुत्र बलवंत सिंह के रुप में हुई है. दोनों आऱोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details