उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बरिंदरजीत सिंह बने उधम सिंह नगर के नए एसएसपी - rudrapur latest news

एसएसपी बरिंदरजीत सिंह (Rudrapur SSP Barinderjit Singh) ने जिले की कमान संभाल ली है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड की एसओपी का पालन कराते हुए निष्पक्ष चुनाव कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी.

Udham Singh Nagar
एसएसपी बरिंदरजीत सिंह

By

Published : Jan 17, 2022, 7:53 PM IST

रुद्रपुर: चुनाव आयोग द्वारा उधम सिंह नगर के एसएसपी को हटाने के बाद आज एसएसपी बरिंदरजीत सिंह (Rudrapur SSP Barinderjit Singh) ने चार्ज संभाल लिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड की एसओपी का पालन कराते हुए निष्पक्ष चुनाव कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी.

चुनाव आयोग द्वारा एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को हटाने के बाद नवनियुक्त एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने जिले की कमान संभाल ली है. इस दौरान कहा है कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराना उनकी प्राथमिकता है. जिले में चुनाव को प्रभावित करने वाले अराजकतत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा.

पढ़ें-पावर बैंक एप फ्रॉड: देशभर से गिरफ्तार 7 अपराधियों को B वारंट में उत्तराखंड लाएगी एसटीएफ

बरिंदरजीत सिंह ने आगे कहा कि हिस्ट्रीशीटरों की लगातार निगरानी की जा रही है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं से शराब और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी न हो, इस पर विशेष फोकस किया जा रहा है. कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है. उन्होंने लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details