गदरपुर:पंजाब के लुधियाना से एक ऐसा बरात गदरपुर पहुंचा जिसे देखने के लिए क्षेत्र के किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा. दरअसल, बरात के सभी गाड़ियों में किसान आंदोलन का फ्लैग लगा हुआ था.
गदरपुर में दिखी अनोखी बारात की झलक, उमड़ा लोगों का हुजूम - बारात में किसान आंदोलन को समर्थन
देश भर में किसान आंदोलन जोरों पर है और किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन और किसान महापंचायत से लेकर किसान जागृत रैली निकाल रहे हैं. इसी के चलते गदरपुर में उस समय एक अनोखी बारात देखने को मिली, जब पंजाब के लुधियाना से आए बरात गदरपुर पहुंचे तो उस बरात में आए सभी गाड़ियों पर किसान आंदोलन के फ्लैग लगा हुआ था.
पढ़ें-किसानों के समर्थन में AIMIM का आंदोलन, एक मुट्ठी अनाज अन्नदाता के नाम
इस दौरान दूल्हे के भाई ने बताया कि वह लोग लुधियाना पंजाब से आए हैं. साथ ही गदरपुर के रजपुरा नंबर दो गांव जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह सभी गाड़ियों पर किसान आंदोलन के फ्लैग लेकर चल रहे हैं जिससे आंदोलन को समर्थन मिल सके. उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से किसान हैं और कृषि कार्यों से जुड़े हैं. साथ ही कहा कि मोदी सरकार कानून वापिस लेने से मना कर रही है इसलिए वह लोग भी अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.