उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर को जिला बनाने की मांग फिर उठी, बार एसोसिएशन का सांकेतिक प्रदर्शन - काशीपुर बार एसोसिएशन

काशीपुर को जिला बनाए जाने की मांग एक बार फिर मुखर होने लगी है. आज बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष सांकेतिक प्रदर्शन किया.

kashipur news
kashipur news

By

Published : Jan 16, 2021, 7:42 PM IST

काशीपुरः पौराणिक शहर काशीपुर को जिला बनाए जाने की मांग एक बार फिर मुखर होने लगी है. इसी को लेकर आज काशीपुर बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष सांकेतिक प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा. प्रत्येक शनिवार को काशीपुर को जिला बनाने की मांग के समर्थन में सांकेतिक प्रदर्शन किया जायेगा.

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्दर सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में आज काशीपुर उप जिलाधिकारी गौरव सिंघल के कार्यालय के बाहर अधिवक्ताओं ने सांकेतिक धरना दिया. उन्होंने कहा कि काशीपुर को जिला बनाने की मांग कई सालों से की जा रही है.

पढ़ेंः डीजीपी के आदेश पर सितारगंज जेल के चार बंदी रक्षकों पर मुकदमा दर्ज

बार एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को काशीपुर को जिला बनाने की मांग के समर्थन में सांकेतिक प्रदर्शन किया जायेगा. बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने कहा कि काशीपुर को जिला बनाने के लिए अनगिनत बार आंदोलन धरना प्रदर्शन किए गए, लेकिन आज तक पौराणिक शहर काशीपुर को जिले की श्रेणी में नहीं लाया जा सका है.

काशीपुर में जिला बनाए जाने के सभी मानक पूर्ण हैं. लेकिन इसके बाद भी सरकार द्वारा की जा रही नजरअंदाजी से क्षेत्र की जनता में निराशा है. क्षेत्र के विकास के लिए काशीपुर को जिला बनाना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details