काशीपुर:देश के कई हिस्सों में कृषि विधेयक को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. बिल लोकसभा में पारित हो चुके हैं, जिसका किसान विरोध कर रहे हैं. वहीं कृषि विधेयक को लेकर बीजेपी ने लोगों के बीच जाकर प्रचार शुरू कर दिया है. जिसके चलते आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत काशीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर किसान बिल को लेकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया.
गौर हो काशीपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कृषि विधेयक को ऐतिहासिक बताया है. बंशीधर भगत ने कहा कि बिल के बाद अब किसान सरकारी दरों से भी ऊपर कहीं भी फसल बेच सकते हैं. उन्होंने कांग्रेस को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि कांग्रेस किसान की आजादी के विरोध में है.
बंशीधर भगत ने कांग्रेस को बताया किसान विरोधी, गुमराह करने का लगाया आरोप
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कांग्रेस पर किसान बिल को लेकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें :कूड़ा घर को लेकर लोगों ने किया नगर निगम का विरोध
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि हर कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वे नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जनपद के किसानों को आश्वस्त करते हैं कि किसानों को इस बिल से लाभ होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि किसानों को एमएसपी से वंचित नहीं किया जाएगा. बल्कि अब इस बिल के अनुसार फसल बुआई करते समय ही न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए कोई भी बाध्यता नहीं होगी.