काशीपुरः कृषि कानूनों के विरोध के बीच कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने किसानों की समस्याओं को दूर किए जाने की बात कहकर उनका भरोसा जीतने का काम किया है. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को हर संभव दूर करने की कोशिश की जाएगी. साथ ही कहा कि गेहूं की खरीद और भुगतान में किसी भी तरह से किसानों को परेशान करने और कोताही बरतने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.
दरअसल, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत काशीपुर दौरे पर रहे. इस दौरान मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी के गेस्ट हाउस पहुंचने पर उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद प्रदेश सरकार में खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री बंशीधर भगत ने रामनगर रोड स्थित काशीपुर मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता की.
10 दिन के भीतर हो गेहूं का भुगतानः बंशीधर भगत
उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद और भुगतान में किसी भी तरह से किसान को परेशान न किया जाए. किसानों की भुगतान की समय सीमा अधिकतम 10 दिन रखी गई है. ऐसे में किसी भी अधिकारी और कर्मचारी की ओर से किसानों को किसी भी सूरत में परेशान किया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद भी नहीं मानें तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.