उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में बैंक के सिक्योरिटी गार्ड को लगी गोली, इलाज के दौरान मौत

काशीपुर स्थित रामनगर रोड पर बैंक के सिक्योरिटी गार्ड को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल गार्ड को अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

etv bharat
संदिग्ध परिस्थितियों में बैंक के सिक्योरिटी गार्ड को लगी गोली

By

Published : Oct 27, 2020, 1:03 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 7:54 PM IST

काशीपुर :क्षेत्र के रामनगर रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब बैंक के सिक्योरिटी गार्ड को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गयी. घटना में सिक्योरिटी गार्ड घायल हो गया. स्थानीय लोग घायल सिक्योरिटी गार्ड को राजकीय चिकित्सालय काशीपुर ले गए. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

बैंक के सिक्योरिटी गार्ड को लगी गोली.

दरअसल काशीपुर के ग्राम जुड़का निवासी विरेंद्र सिंह रावत पुत्र थान सिंह रामनगर रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में लंबे समय से सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात है. बैंक मैनेजर वीके सोनी के मुताबिक आज सुबह बैंक के बाहर स्थित पार्किंग में वह गाड़िया सही ढंग से लगवा रहे थे. इसी दौरान अचानक बाइक सवार की टक्कर से सिक्योरिटी गार्ड राइफल समेत नीचे गिर गया. जहां गार्ड की डबल बैरल राइफल की गोली उसे ही लग गयी.

ये भी पढ़ें :डबल मर्डर केसः पीड़ित परिवार ने SSP को पत्र भेजकर लगाई इंसाफ की गुहार

आनन-फानन में बैंक के कर्मचारियों द्वारा और स्थानीय लोगों ने द्वारा घायल सिक्योरिटी गार्ड को कैलाश चिकित्सालय लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं, काशीपुर कोतवाली प्रभारी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Oct 27, 2020, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details