काशीपुर:9 वर्ष पुराने मिनी बैंक से डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक गबन के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.
दक्षिणी किसान सेवा सहकारी समिति काशीपुर के प्रबंध निदेशक प्रेम प्रकाश ने पुलिस तहरीर में बताया कि वर्ष 2012 में महुआखेड़ा गंज निवासी रईस ने कूट रचित तरीके से मिनी बैंक से 1 करोड़ 56 लाख 38 हजार 992 रुपए की धोखाधड़ी की थी.
पढ़ें- पति के सीएम बनने पर बोलीं डॉ. रश्मि रावत, उम्मीदों पर खरे उतरेंगे तीरथ
पुलिस ने घटना के बाद बैंक प्रबंधक की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया था. लेकिन पुलिस ने जांच के बाद मामले में एफआर लगा दी थी, जिसके बाद बैंक ने कोर्ट का सहारा लिया. जहां कोर्ट ने धोखाधड़ी के उक्त मामले में एक बार फिर से विवेचना के निर्देश दिए थे. पूरे मामले की जांच के बाद पुलिस ने नामजद आरोपी रईस अहमद को कुंडेश्वरी क्षेत्र से गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया है.