काशीपुर: जिले के जसपुर रोड पर मंडी पुलिस चौकी के पास एक होटल में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब अज्ञात कारणों के चलते बैंक कैशियर ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद इधर होटल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे एएसपी ने घटना की जानकारी ली. जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.
बैंक कैशियर ने खुद को मारी गोली. मुरादाबाद का रहने वाला है मृतक कैशियर तेजपाल सिंह
दरअसल खुदकुशी करने वाला युवक यूपी के मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा तहसील के ग्राम कनकपुर, सुरजरनगर निवासी तेजपाल सिंह (28) पुत्र वीर सिंह था. जो शरीफनगर ठाकुरद्वारा स्थित प्रथमा बैंक में कैशियर के पद पर तैनात था. शनिवार-रविवार को बैंक बंद होने की वजह से वह सोमवार सुबह पौने 10 बजे के करीब घर से बैंक जाने के लिए निकला था. लेकिन बैंक नहीं गया. शाम को पांच बजे के करीब बैंक मैनेजर तेजपाल के घर पहुंचा था. उसने परिजनों से तेजपाल के बैंक न आने की बात कही. साथ ही कहा कि शायद वह कोई परेशानी में है. इसके बाद पिता वीर सिंह ने तेजपाल को तीन-चार बार फोन किया. लेकिन उसने फोन नहीं उठाया.
315 बोर के तमंचे से दिल पर मारी गोली
उधर, पुलिस को मंडी पुलिस चौकी के पास पैराडाइज होटल के कमरा नंबर 101 में तेजपाल द्वारा स्वयं को गोली मारने की सूचना मिली. सूचना पर मौके पर टीम के साथ पहुंचे एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने घटना की जानकारी ली. तेजपाल ने 315 बोर के तमंचे से दिल पर गोली मारकर आत्महत्या की हुई थी और वह मुंह के बल गिरा हुआ था. शव के पास तमंचा सहित एक जिंदा कारतूस भी पड़ा हुआ था.
तीन साल पहले हुई शादी, सवा माह के बेटा को छोड़ा पीछे
जानकारी के मुताबिक मृतक की तीन साल पहले असगरीपुर अमरोहा उत्तर प्रदेश की रहने वाली करिश्मा से शादी हुई थी. उसके पास सवा माह का बेटा है. मृतक तीन भाई एक बहन में सबसे छोटा था. घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सुबह सवा 10 बजे होटल पहुंचा था तेजपाल
बताया जा रहा है कि तेजपाल सुबह सवा 10 बजे होटल पहुंचा था. उसने कमरा बुक कराया और करीब एक घंटे बाद चला गया. इसके बाद वह दोपहर सवा तीन बजे पहुंचा था. साढ़े पांच बजे के करीब सतविंदर नाम के शख्स को गोली की आवाज सुनाई दी. उसने अपने कर्मचारी से ऑफिस से बाहर निकलकर पूछा तो कर्मचारी ने कोई भी आवाज आने से मना कर दिया. जिसके बाद बहेड़ी थाने में तैनात सिपाही विकास ऊपर शौचालय करने के लिए गया था. उसने लहूलुहान हालत में तेजपाल को बैड पर पड़े हुए देखा था. कमरा खुला हुआ था.