उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती फिर हुआ प्यार, शादी का मन बना तो प्रेमिका पहुंची प्रेमी के द्वार - बांग्लादेश से आकर लड़की ने किया उत्तराखंड के युवक से निकाह

पंक्षी, नदिया-पवन के झोंके, कोई सरहद न इन्हें रोके....

प्यार ने किया दो देशों के लोगों को एक.

By

Published : Jun 2, 2019, 11:19 PM IST

काशीपुर:आजकल युवाओं में सोशल मीडिया का क्रेज इतना बढ़ गया है कि वह अपना ज्यादातर समय उसी पर बिताते हैं. वहीं एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें सोशल मीडिया ने दो देशों के लोगों के बीच प्यार का रिश्ता कायम कर दिया. इसी सोशल मीडिया ने उत्तराखंड के एक लड़के को एक बांग्लादेश की लड़की से मिला दिया.

प्यार ने किया दो देशों के लोगों को एक.

दरअसल, मामला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के गदरपुर का है. जहां फेसबुक ने बांग्लादेश की राजिया और गदरपुर के इस्लाम नगर में रहने वाले नाजिम के बीच प्यार का बीज बो दिया. गदरपुर पहुंची बांग्लादेशी रजिया को देख हर कोई हैरान है. आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला.

पढ़ें-देवभूमि में मौसम विभाग का अलर्ट, ओलावृष्टि और आंधी की चेतावनी

प्यार की कहानी को जन्म दिया है सोशल मीडिया ने. फेसबुक पर बातचीत करते हुए रजिया और गदरपुर के इस्लाम नगर में रहने वाले नाजिम में प्यार हो गया. प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि रजिया सीधे नाजिम से मिलने बांग्लादेश से युवक के घर पहुंच गई. प्रेमी जोड़े ने इस रिश्ते को मुकाम तक पहुंचाने के लिए निकाह कर लिया है.

रजिया बांग्लादेश से बीते 29 मई को नाजिम के घर आई थी. गांव में बांग्लादेशी महिला को देख हर कोई हैरान था. पुलिस और स्थानीय अभिसूचना इकाई को इस बारे में पता चला तो विदेशी युवती के दस्तावेज और वीजा की पूछताछ भी की गई. इसके बाद इस प्रेमी जोड़े ने बीते अलविदा जुम्मा के दिन परिजनों की रजामंदी से निकाह कर लिया. राजिया अपने प्रेमी से शौहर बने नाजिम के साथ काफी खुशी है.

पढ़ें-उत्तराखंड: चमोली और अल्मोड़ा में फटा बादल, एक की मौत, एक लापता, उफान पर रामगंगा

वहीं, गांववासी इस प्यार की कहानी सुन अब भी हैरान हैं. उन्हें ये यकीन नहीं हो रहा है कि उनके गांव में एक बांग्लादेशी युवती बहू बनकर आई है. निकाह को लेकर नाजिम का कहना है कि वो आने वाली पीढ़ी को यह संदेश देना चाहते हैं कि प्यार से बढ़कर कुछ भी नहीं होता.

कहते हैं कि प्यार की न तो कोई जाति होती है और न ही इसे देश की सीमा में बांधा जा सकता है. इस बात को सच कर दिखाया है गदरपुर के नाजिम और बांग्लादेश की रहने वाली राजिया ने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details