गदरपुरः सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा बंगाली संस्कृति को बचाए रखने के लिए प्रयासरत है. पश्चिम बंगाल के सुप्रसिद्ध जात्रा टीम द्वारा क्षेत्र में जात्रा गान कराया जा रहा है. क्षेत्र में जगह-जगह जात्रा गान की धूम मची हुई है. गदरपुर के दिनेशपुर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वाधान में बंगाली संस्कृति को बचाने के उद्देश्य से बांग्ला जात्रा गान (बांग्ला नाटक) का आयोजन हर वर्ष बड़े ही धूमधाम से किया जाता है.
इस बार भी बांग्ला जात्रागान किया जा रहा है जिसमें पश्चिम बंगाल की सुप्रसिद्ध जात्रा टीम द्वारा तीन दिवसीय जात्रा गान का मंचन किया जा रहा है जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर जात्रा गान का लुत्फ उठा रहे हैं.
बता दें कि सर्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा बंगाली लोक कला संस्कृति कल्चर आदि बचाए रखने के लिए बीच-बीच में बांग्ला कल्चर से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं, जिससे बंगाली समाज का कल्चर बचाया जा सके.
इसी उद्देश्य से कोलकाता से जात्रा गान बांग्ला नाटक आयोजित हो रहा है. वहीं जात्रा गान की टीमों द्वारा भ्रूण हत्या, महिलाओं पर अत्याचार सहित अन्य मुद्दों पर जनजागृति कर रहे हैं.