काशीपुर: कोरोना महामारी की वजह से प्रदेशभर में लॉकडाउन लगाया गया है. इससे सभी धार्मिक आयोजन और सहालग पिछले कई दिनों से बंद हैं. ऐसे में बैंड-बाजे वाले पिछले कुछ महीनों से बेरोजगार बैठे हैं. बैंड-बाजा वालों ने विधायक हरभजन सिंह चीमा को सीएम के नाम का ज्ञापन दिया है, जिसमें मुख्यमंत्री से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.
बैंड यूनियन से जुड़े करीब दर्जनभर से अधिक बैंड-बाजा वाले रामनगर रोड स्थित विधायक हरभजन सिंह चीमा के कार्यालय में पहुंचे. विधायक को मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में इन लोगों ने कहा, कि लॉकडाउन के कारण वर्तमान में सभी शादियां निरस्त हो गई हैं, जिससे ये लोग बेरोजगार हो गए हैं. साथ ही सहालग न होने की वजह से सभी बैंड-बाजा वालों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.